मोबाइल विंगों की कार्रवाई, Tax चोरी विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत वसूला करोड़ों का जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर, : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कराधान विभाग की स्टेट इंटैलीजैंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (सिपू) के मोबाइल विंगों की तरफ से अगस्त महीने के दौरान राज्य भर में कर चोरों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम स्वरूप 873 वाहनों को ई-वे बिल और अन्य जरूरी दस्तावेज न होने के कारण 15.37 करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सिपू द्वारा अगस्त महीने के दौरान कुल 1052 वाहनों और जुलाई महीने के बकाया 70 मामलों में कार्रवाई की गई। इनमें से 873 मामलों में कुल टैक्स चोरी के बारे में फैसला लेते हुए 15,37,30,704 रुपए का जुर्माना लगाया गया और बकाया 249 मामलों में 4.38 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूले जाने की संभावना है। चीमा ने बताया कि लगाए गए कुल जुर्माने में से 14,90,94,501 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है और बकाया जुर्माना जल्द ही वसूला जाएगा।

बढ़िया कारगुजारी दिखाने वाली सिपू टीमों के बारे में वित्त मंत्री ने बताया कि सिपू शंभू द्वारा सबसे अधिक 184 वाहनों के विरुद्ध जबकि सिपू लुधियाना की तरफ से 172, सिपू पटियाला की तरफ से 158 और सिपू रोपड़ की तरफ से 134 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरों के विरुद्ध जारी इस मुहिम के अंतर्गत सिपू शंभू ने सबसे अधिक 3.21 करोड़ के जुर्माना लगाए और 3.18 करोड़ रुपए के जुर्माने वसूलने में सफलता हासिल की। इसी तरह सिपू पटियाला ने 2.80 करोड़ के लगाए गए जुर्मानों में से 2.67 करोड़ रुपए की वसूली की।

हरपाल सिंह चीमा ने सिपू की टीमों को अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से विभाग को हर तरह की आधुनिक तकनीक और साधन मुहैया करवाए जा रहे हैं जिससे ईमानदार करदाताओं की हरसंभव सहायता करने के साथ-साथ कर चोरों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा सके।

वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 22,000 व्यक्तियों द्वारा ‘मेरा बिल’ एप डाऊनलोड की जा चुकी है, वित्त मंत्री ने राज्य के आम लोगों को भी इस मोबाइल एप के द्वारा राज्य को वित्तीय पक्ष से मजबूत बनाने की मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News