पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडा शहर

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब तथा हरियाणा में मौसम के करवट बदलते ही पारे में गिरावट दर्ज की गई तथा हिसार का पारा शिमला के समान सात डिग्री, आदमपुर आठ तथा अमृतसर और लुधियाना नौ डिग्री रहा।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम खुश्क रहेगा तथा पांचवें दिन कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी अथवा बारिश की संभावना है। कल से दो दिन सुबह हल्का कोहरा पडऩे के आसार हैं।

क्षेत्र में हिसार तथा शिमला का पारा समान रहा तथा दोनों जगहों पर पारा सात डिग्री, आदमपुर आठ डिग्री अमृतसर तथा लुधियाना और नारनौल का पारा क्रमश: नौ डिग्री, अंबाला 12 डिग्री, चंडीगढ़ 13 डिग्री, रोहतक 10 डिग्री, भिवानी तथा सिरसा 11 डिग्री, पटियाला तथा पठानकोट का पारा 10 डिग्री रहा।

दिल्ली का पारा 10 डिग्री, श्रीनगर शून्य से कम शून्य दशमलव छह डिग्री, जम्मू 11 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में ठंड बढऩे से पारे में गिरावट आ गई है तथा शिमला का पारा सात डिग्री, मनाली शून्य दशमलव चार डिग्री, कल्पा एक डिग्री, मंडी छह डिग्री  कांगडा आठ डिग्री, नाहन नौ डिग्री, ऊना सात डिग्री, भुंतर चार डिग्री, धर्मशाला 10 डिग्री, सुंदरनगर चार डिग्री रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News