आइकेजी PTU के नए रजिस्ट्रार होंगे ADC जसप्रीत सिंह

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 10:36 AM (IST)

जालंधर (भारती) :  आई.के.जी. पीटीयू का आरंभ से ही विवादों से नाता है जिसके चलते सरकारों का बड़ा हस्तक्षेप देखने को अक्सर मिलता रहा है।

इसी कड़ी में पीटीयू परिसर में उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों में जारी आपसी खींचातानी व लंबित मांगो के चलते जारी रोष के चलते पंजाब सरकार ने जहां नए उप-कुलपति हेतु तलाश आरम्भ कर दी है। व्हीगत दिवस जारी हुई बड़े स्तर पर तबादला सूची में आईएएस जसप्रीत सिंह जोकि एडीसी डेवलपमेंट जालंधर है, को बतौर रजिस्ट्रार आइकेजी पीटीयू भी नियुक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News