Loksabha Election : वोटिंग प्रतिशतता बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अपनाया नया हथकंडा

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 05:21 PM (IST)

लुधियाना (खुराना)  : प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव की इलेक्शन परसेंटेज बढ़ाने के लिए लुधियाना जिले में नया फंडा अपनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने  वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सके इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गैस एजेंसियों के मार्फत लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक सभी गैस एजेंसियों के डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में डिलीवरी किए जा रहे रसोई गैस सिलेंडरो पर मतदान का हिस्सा बनने संबंधी स्टिकर लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की रणनीति अपनाई गई है। इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुए लोकसभा चुनाव 2014 व 2019 के रुझान बताते हैं कि वर्ष 2014 में  लुधियाना जिले में लोकसभा चुनाव दौरान कुल 70.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि वर्ष 2019 में वोटिंग का यह आंकड़ा 62.16 प्रतिशत के करीब ही सिमट कर रह गया था। ऐसे में आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को लगातार वोट डालने के लिए विभिन्न प्रकार के साधनों के मार्फत लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के वोटिंग प्रतिशत के ग्राफ में नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News