Jalandhar में प्रशासनिक फेरबदल, इन पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें List

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:32 PM (IST)

जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जिले में प्रशासनिक कारणों से कई इंस्पेक्टरों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को क्राइम ब्रांच से थाना 8 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार को भार्गव कैंप थाना प्रभारी से थाना सदर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह को पुलिस लाइंस से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का इंचार्ज बनाया गया है।

इंस्पेक्टर गुलशन कुमार को सर्कल इंस्पेक्टर जोन 2 से सीपी ऑफिस में सिक्योरिटी ब्रांच का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। एसई संदीप कुमार को वित्तीय जांच इकाई और ओएसआई ब्रांच का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें सीडब्ल्यूपी ब्रांच का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। सभी अधिकारियों को नए स्थान पर तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। पुलिस कमिश्नर ने इस आदेश को ऑर्डर बुक में दर्ज करने का निर्देश दिया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News