पंजाबियों सावधान, इस समय घर से बाहर न निकलें! जारी हुई Advisory

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण पंजाब में रात के तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन फिरोजपुर डॉ. जानकारी देते हुए राजविंदर कौर ने जिला वासियों से अपील की कि शीतलहर से अधिकतर बुजुर्ग और छोटे बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं।

ठंड के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए, बुजुर्गों और हृदय रोग के रोगियों को सुबह और देर शाम को बहुत अधिक ठंड और कोहरा होने पर टहलने या घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। इस मौसम में छोटे बच्चों को निमोनिया होने का खतरा अधिक होता है और ठंड के कारण छोटे बच्चों को बुखार, उल्टी, दस्त भी हो सकता है। इसलिए बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देते हुए छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले गर्म कपड़े पहनाएं, साथ ही सिर पर टोपी और पैरों में मोजे पहनाएं। सर्दी के मौसम में कभी भी घर के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर आग नहीं जलानी चाहिए, क्योंकि आग जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस पैदा होती है, जिससे बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जो हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला अंतर्गत अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को सर्दी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ठंड में कंपकंपी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News