बुजुर्ग मां को पीटने वाले वकील की पत्नी पर अब शिक्षा विभाग का बड़ा Action, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 09:17 AM (IST)

पंजाब डेस्कः रोपड़ के वकील अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी और बेटे द्वारा बुजुर्ग मां से मारपीट करने की घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। अब शिक्षा विभाग रोपड़ ने सुधा वर्मा को सरकारी नौकरी से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वकील और उसकी सरकारी अध्यापिका पत्नी सुधा वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

PunjabKesari

क्या है मामला 
रोपड़ ज्ञानी जैल सिंह नगर में वकील अंकुर वर्मा द्वारा बुजुर्ग माता आशा देवी (73) को बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसे सीसीटीवी कैमरे से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।  बेटी मां के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल करने में कामयाब रही और उसी ने ही थाने में शिकायत दी । गिरफ्तारी से पहले वकील ने कहा कि वह अपनी मां की सेवा कर रहा था।

PunjabKesari

अंकुर वर्मा अपनी मां पर अत्याचार पिता द्वारा मां के नाम पर बनवाई 15 लाख रुपए की एफ.डी. हड़पने के लिए करता था। पुलिस द्वारा अंकुर वर्मा के लिए रिमांड के दौरान उक्त खुलासा किया था। पुलिस ने अब यह एफ.डी. कब्जे में ले ली हैं। पुलिस का कहना है कि वकील अकुर वर्मा अपनी रिटायर प्रोफेसर मां आशा रानी का ए.टी.एम. भी अपने पास रखता था और उसकी पेंशन भी वही निकलवाता था।

PunjabKesari

 कोर्ट के आदेश के चलते घर से 10 लाख और 5 लाख रुपए की 2 एफ.डी. मिली है, जबकि पुलिस मां के नाम दर्ज जायदाद जो वकील ने अपने नाम पर करवाई है की जांच भी कर रही है। वहीं रोपड़ की अदालत ने वकील अंकुर वर्मा और उसकी पत्नी सुधा वर्मा को 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकील अंकुर वर्मा अब अपनी गलती की मांफी मांग रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News