Moosewala murder case: सामने आई पंजाबी गायक की Advocate दोस्त, सिद्धू को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 06:10 PM (IST)

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की लारैंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हत्या के बाद से पंजाबी गायक मनकीरत औलख का नाम इस मामले के साथ जोड़ा जा रहा है। इस सारे मामले को लेकर मनकीरत और लारैंस की महिला एडवोकेट दोस्त सामने आई है। मनकीरत की महिला एडवोकेट दोस्त सिमरनजीत ने उनके हक में बात की है। उसने कहा कि जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर डालकर कहा जा रहा है मनकीरत का गैंगस्टरों के साथ संबंध है यह सब पुरानी है जो कालेज टाइम की है। उस समय किसी को भी नहीं पता था कौन किस रास्ते पर जाएगा। सिमनरजीत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अगर मनकीरत ने पोस्ट में बिश्नोई को भाई लिख भी दिया तो इसमें कोई गलत बात नहीं उस समय उसे नहीं पता था कि लारैंस गैंगस्टर होगा।

सिमरनजीत ने और जानकारी देते हुए कहा कि 2011-2012 में सभी एक पार्टी में थे, लेकिन अब सबके रास्ते अलग अलग हैं। पहले गुरलाल को मारा गया उसके बाद विक्की की हत्या की गई। इन सभी ने आम घरों से उठकर अपने आपको किसी मुकाम पर खड़ा किया था। अब गैंगस्टर मनकीरत को धमकियां दे रहे हैं कि उसे भी मारना चाहते हैं। मनकीरत को हम सभी ने अपनी आंखों से मेहनत करते हुए देखा है, वह भी एक आम परिवार से है और मेहनत करके आगे बढ़ा है। उसकी पुरानी तस्वीरे गलत तरीके से शेयर करके उसे बदनाम किया जा रहा है और उसका नाम विक्की और सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जोड़ा जा रहा है। आगे सिमरनजीत  ने कहा कि गैंगस्टरों को उत्साह देने वाले गानों पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। मूसेवाला की मौत का बंबीहा ग्रुप ने लॉरेंस गैंग पर बेकसूरों को मारने का आरोप लगाया था। बंबीहा ग्रुप ने यह भी दावा किया था मनकीरत का सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हाथ है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News