एडवोकेट हरप्रीत संधू ने संभाला पंजाब इन्फोटेक के चेयरमैन का पद

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्रौद्योगिकी कारपोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त चेयरमैन एडवोकेट हरप्रीत सिंह संधू ने आज उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह और कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा की मौजूदगी में उद्योग भवन में अपने पद का प्रभार संभाला। उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एडवोकेट संधू को सिरोपा भेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ेंः बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश होने के आसार

एडवोकेट संधू को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह ने आशा अभिव्यक्त कि पंजाब इन्फोटेक नए चेयरमैन की अध्यक्षता में नई ऊंचाईयां हासिल करेगा। उन्होंने नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए एडवोकेट संधू को पंजाब सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया। प्रसिद्ध वकील हरप्रीत सिंह संधू, जो एक लेखक और नेचर आर्टिस्ट भी हैं उन्होंने कहा कि इस आई.टी. युग में प्रौद्योगिक सेवाओं को देखते हुए आज के समय की जरूरत है कि मुख्यमंत्री चन्नी का नेतृत्व और उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह के मार्गदर्शन में यह यकीनी बनाया जा सके कि आने वाले दिनों में पंजाब की धरती पर आई.टी. उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए और प्रयास करें।

यह भी पढ़ेंः पंजाब सरकार ने किए A.S.P सहित 59 अधिकारियों के तबादले

लोकपाल पंजाब जस्टिस वी.के.शर्मा, प्रमुख सचिव उद्योग, निवेश प्रोत्साहन तेजवीर सिंह, एडीजीपी जेल प्रवीण सिन्हा, मुख्य कार्यकारी अफसर (सीईयो) इनवेस्ट पंजाब रजत अग्रवाल समेत और प्रमुख शख्सियतों ने प्रभार संभालने की रस्म में शिरकत की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News