जालंधर के युवा एडवोकेट प्रभसिमरन सिंह मान को बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह अहम पद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:16 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के युवा एडवोकेट प्रभसिमरन सिंह मान को पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की प्रशासनिक समिति का को-ऑप्ट सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बार काउंसिल के चेयरमैन द्वारा, सदस्य और पंजाब के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल हरप्रीत सिंह मलतानी की सिफारिश पर की गई। यह नियुक्ति रमदीप प्रताप सिंह (पूर्व सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, पंजाब), एडवोकेट विनीत सहगल, एडवोकेट दिलराज सिंह मान और एडवोकेट भवराज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
एडवोकेट प्रभसिमरन सिंह मान, जोकि भारत के सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ के पूर्व कानूनी शोधकर्ता (Legal Researcher) रह चुके हैं और सिंबायोसिस लॉ स्कूल के पूर्व छात्र हैं, ने अपने प्रति जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बार को मजबूत करने और वकीलों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि न्याय और पेशेवर ईमानदारी के मानक और अधिक सशक्त बने रहें।