डॉ. अमरनाथ ने जिला खजाना अधिकारी का कार्यभार संभाला
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 02:58 PM (IST)

जालंधर : डॉ. अमरनाथ ने जालंधर के जिला कोषागार अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद, जिला कोषागार अधिकारी ने कहा कि खजाना दफ्तर से संबंधित कार्यों में किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला कोषागार दफ्तर का कार्य और भी अधिक गति, पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाएगा। बता दें कि डॉ. अमरनाथ इससे पहले जिला कोषागार अधिकारी शहीद भगत सिंह नगर और कोषागार अधिकारी फिल्लौर के पद पर तैनात रह चुके है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here