पंजाब के इस जिले में बढ़ाई सुरक्षा! लगे हाईटैक नाके, 500 से ज्यादा जवान तैनात
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:54 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): फैस्टीवल सीजन के नजदीक आते ही राज्य भर में अमन-शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने डी.जी.पी. गौरव यादव, आई.जी. हैडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल व राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों, डी.आई.जी. रेंज व एस.एस.पीज के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें राज्य भर में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं।
इसी कड़ी के अधीन पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगंवत मान व डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर फैस्टीवल सीजन के नजदीक आते ही कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके शहर में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के आदेश जारी किए गए है। सी.पी. धनप्रीत कौर ने बताया कि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर शहर में 500 के करीब पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में संदिग्ध लोगों, चोर-लुटेरों पर नकेल कसने के लिए शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व शहर के अंदरुनी बाजारों में सिविल कपड़ों में भी पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है।
सी.पी. ने कहा कि शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील एरिया की लिस्टें तैयार करके वहां नाकेबंदी करने व संदिग्धों पर नकेल कसने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लंबी ड्यूटी व देर रात तक डयूटी देने वाले मुलाजिमों को भी राहत देने का फैसला किया है ताकि लंबी ड्यूटी देने वालों को कुछ समय के लिए रैस्ट मिल सकें। उन्होंने बताया कि शहर में लाॅ एंड आर्डर को 24 घंटे और मजबूत करने के लिए वह पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी की शिफ्टों को 3 भागों में बांट रही हैं ताकि पुलिस मुलाजिमों को किसी तरह की कोई मुश्किल का सामना न करना पडे़। इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने व शहर में अवैध रूप से कब्जे करने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के सहयोग से शहर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर शहर की सड़कों पर लोगों को भीड़ से निजात सके।
नाइट डोमीनेशन होगा और मजबूत, खुद करूंगी औचक निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के लिए नाइट डोमीनेशन को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों को रात में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए फील्ड में तैनात किया गया है। सी.पी. ने साफ तौर पर कहा कि वह सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए रात को खुद औचक चैकिंग के लिए सिविल कपड़ों में शहर में निकलेंगी। अगर कोई भी अधिकारी या मुलाजिम लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
50 के करीब लगेंगे शहर में दिन-रात नाके
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि शहर में दिन-रात करीब 50 नाके लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि नाकों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों को शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों को उनके दस्तावेज चैक करने के बाद ही शहर में प्रवेश करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिना दस्तावेज व देर रात तक बेवजह सड़कों पर शराब का सेवन करके घूमने वालों पर नकेल कसने के सभी मुलाजिमों को आदेश जारी किए गए हैं।
कंट्रोल रूम में मुलाजिमों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि कंट्रोल रूम में तैनात सभी मुलाजिमों को ड्यूटी सतर्कता से करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी पी.सी.आर. मुलाजिम अपने वाकी-टाकी सैट की बैटरियां चार्ज रखें ताकि कंट्रोल रूम से किसी तरह का मैसेज आने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकें। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दें। उन्होंने बताया कि पुलिस व पब्लिक तालमेल से शहर में अपराध को खत्म किया जा सकता है।
नशा तस्करों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ राज्य भर में चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने कई नशा तस्करों को काबू करके व उनसे नशे की भारी खेप बरामद करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे को लेकर 2022 में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए ए.डी.जी.पी. रैंक के अधिकारी की सुपरविजन में टास्क फोर्स का गठन किया था, जिसके चलते राज्य भर में पंजाब पुलिस ने भारी संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस के खौफ के चलते नशा तस्कर शहर छोड़ कर भाग चुके या वह नशे का अवैध काम छोड़ चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि शहर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
राम लीला ग्राऊंडों में सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के चलते फैस्टीवल सीजन के दौरान दशहरा पर्व से पहले राम लीला ग्राऊंडों में सुरक्षा बढ़ाने व उनका मौके पर खुद जायजा लेने का निर्देश दिया है। इसी के चलते वह रामलीला ग्राऊंडों में सुरक्षा प्रबंधों का खुद मौके पर जाकर जायजा ले रही हैं। इसके अलावा रामलीला ग्राऊंडों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटियां भी लगाई हैं।