प्याज की कीमतों में आएगी कमी, भारत पहुंचा अफगानी प्याज

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:52 AM (IST)

अमृतसरः प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण रसोई में से प्याज बिल्कुल ही गायब हो गया है, लेकिन अब लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है। कल शाम को अटारी बार्डर पर अफगानी प्याज के 86 ट्रक भारत पहुंचे हैं। 

अटारी पर कुलियों की हड़ताल के चलते अफगानी प्याज के ट्रक भारत में नहीं आ पा रहे थे। लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद कस्टम विभाग ने ट्रकों को भारत भेजने की क्लीयरेंस दे दी। हिंद मजदूर सभा अटारी बार्डर के सदस्य सुरिंदर सिंह छिंदा ने बताया कि खाते में पैसे डाले जाने के बाद कुलियों ने हड़ताल वापस ले ली। जिससे प्याज के ट्रक भारत पहुंच गए। ड्राई फ्रूट एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा ने बताया कि अफगानी प्याज के भारत पहुंचने से कारोबारियों को काफी राहत मिली है। आने वाले दिनों में अफगानी प्याज की आमद बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूरे देश में प्याज की कीमतों में कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News