भाजपा से गठजोड़ तोड़ने के बाद देश की राजनीति में बड़ा धमाका करने जा रहा अकाली दल

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः कृषि कानूनों के मुद्दे पर भाजपा के साथ गठजोड़ तोड़ने के बाद अकाली दल बादल अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अकाली दल अगले दो हफ्तों के दौरान महागठजोड़ का ऐलान कर सकता है। अकाली दल द्वारा डी.एम.के., शरद पवार, बीजू जनता दल, टी.डी.पी., ममता बेनर्जी और समाजवादी पार्टी से संपर्क किया जा रहा है। इसलिए अकाली दल द्वारा चार सदस्यी तालमेल कमेटी का गठन भी किया गया है। इसकी जानकारी अकाली दल के सीनियर नेता और प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने दी है। 

इस तालमेल कमेटी में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भूंदड़, नरेश गुजराल औऱ मनजिंदर सिंह सिरसा को शामिल किया गया है। यह भी पता लगा है कि तालमेल कमेटी द्वारा कई क्षेत्रीय दलों से मुलाकात भी की जा चुकी है और कई पार्टियों से संपर्क किया जा रहा है। 

PunjabKesari

चंदूमाजरा ने कहा कि फिलहाल अकाली दल के मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पार्टियां एक प्लेटफार्म पर इकट्ठी करके किसान विरोधी कानूनों के विरोध में आवाज बुलंद करना है। चंदूमाजरा ने दावा किया कि कुछ नेताओं ने उनके साथ आने की इच्छा भी जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News