पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के बाद एन.सी.आर. में कार्ययोजना लागू करने के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 10:27 AM (IST)

जैतो (पराशर): पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि एन.सी.आर. और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सी.ए.क्यू.एम.) ने राज्य विशिष्ट कार्ययोजना के कार्यान्वयन के लिए वैधानिक निर्देश जारी किए हैं। यह इस वर्ष पंजाब में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए किया गया है।

सी.ए.क्यू.एम. ने कहा कि सैटेलाइट रिमोट सैंसिंग डाटा के अनुसार 24 अक्तूबर 2022 तक पंजाब में केवल 39 प्रतिशत बोया गया क्षेत्र ही काटा गया था और ऐसे में पराली जलाने की घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। हरियाणा में 15 सितम्बर से 26 अक्तूबर की अवधि के दौरान खेतों में आग की कुल 1,495 घटनाएं दर्ज की गईं जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह संख्या 2,010 थी। चालू वर्ष के दौरान अब तक हरियाणा में धान अवशेष जलाने की घटनाओं में लगभग 26 प्रतिशत की कमी आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News