सात फेरे लेने के तुरंत बाद गुरु घर से निकली दुल्हन के कारनामे ने उड़ाएं दुल्हे परिवार के होश
punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 11:54 AM (IST)

फिरोजपुरः फिरोजपुर छावनी में एक दुल्हन विवाह के सात फेरे लेकर गहने और 80 हज़ार रुपए लेकर फ़रार हो गई। पीड़ित दूल्हे भगत सिंह पुत्र सुन्दर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। उसका रिश्ता फ़िरोज़पुर में कुछ बिचौलों की मदद से अमरजीत कौर के साथ तय हुआ था।
भगत सिंह ने बताया कि उसके विवाह की तारीख 13 मई 2021 तय की गई लेकिन 14 मई की सुबह उसका विवाह फ़िरोज़पुर में अमरजीत कौर के साथ हो गया लेकिन फेरे लेने के बाद लड़की अपने रिश्तेदारों के साथ यह कह कर गुरु घर से बाहर गई कि उसने अपने के लिए कुछ खरीददारी करनी है। भगत सिंह ने दोष लगाया कि लड़की और उसके रिश्तेदार 80 हज़ार रुपए और गहने लेकर देखते ही देखते गुरु घर से फ़रार हो गए।
भगत सिंह ने इस बाबत सूचना थाना छावनी पुलिस को दी। थाना प्रमुख कृपाल सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इस संबंधित मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है लेकिन फ़िलहाल इस संबंधित अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई गिरफ़्तारी हो सकी है।