मोगा के बाद अब यहां लहराया गया खालिस्तान का झंडा, लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:45 PM (IST)

बाबा बकाला साहब (अठौला): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोगा के बाद आज तहसील कंपलैक्स बाबा बकाला साहब में लाजवंत सिंह वोहरा की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से खालिस्तानी झंडा लहराया गया। जिस के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार कुछ समय बाद ही इस झंडे को मुलाजिमों ने उतार दिया। इस संबंधी नवीस ने बताया कि आज 14 अगस्त होने के कारण मेरी दुकान बंद थी और मुझे किस ने फ़ोन कर इस की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुँच कर मैंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। दूसरी तरफ इस संबंधी जब डी.ऐस्स.पी. बाबा बकाला साहब हरकृष्ण सिंह के साथ फ़ोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है।

इससे पहले बीते दिन मोगा में डी.सी. दफ़्तर पर कुछ शरारती तत्वों की तरफ से तिरंगे झंडे को काट कर उसका आपमान करते हुए खालिस्तान का झंडा लहराया गया था। इसके बाद आज फिर सुबह मोगा के कस्बा नेहाल सिंह वाला में पंचायत घर पर ऐसा ही काम किया गया था। हालांकि पुलिस और पंचायत ने खालिस्तान का झंडा वहां से उतार दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News