पंजाब में श्री हनुमान चालीसा के बाद श्री गुटका साहिब के मिले अंग, जांच में हुआ यह खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:05 PM (IST)

बठिंडा (बांसल): जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि सबसे पहले सुबह 7 बजे डेरा सिरसा के धार्मिक ग्रंथों के कुछ अंश पाए गए और कुछ ही समय बाद निरंकारी भवन के साथ सम्बन्धित कुछ धार्मिक किताबों के अंग पाए गए जिसके साथ लोगों में भारी रोष पाया गया, जिसके बाद आज साढ़े 9 बजे के करीब ब्लाक नंबर 8 या 9 से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप और श्री गुटका साहिब से पढ़ी गई नौवीं पातशाह जी की वाणी की बेअदबी हुई है। उन्होंने प्रशासन को विनती करते की है कि दोषियों को जल्द से जल्द काबू किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी प्रशासन को चेतावनी है कि यदि जल्दी दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो आने वाले समय में उनकी तरफ से मेन हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि उनको सुबह फोन आया था कि डी.डी. मित्तल टावर में ब्लाक 8-9 के पास कुछ धार्मिक किताबों के पन्ने उड़ रहे हैं। जब उन्होंने आकर देखा तो भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और इस मामले में गहराई के साथ जांच की गई तो उनके सामने आया कि ब्लाक नंबर 10 के 10वें फ्लोर पर एक एन.आर.आई महिला रहती है जो कि अलग-अलग धर्मों की किताबों का अध्ययन करती है और उसने कुछ किताबें गैलरी के पास रखी हुई थीं जिसके कुछ पन्ने उड़कर बाहर गिर गए थे जिनमें से एक जिल्द कवर और कुछ पन्ने शामिल हैं।

इसके बाद मर्यादा अनुसार जो लोकल गुरुद्वारा साहिब है उनको सुपुर्द किए गए और उस महिला को भी हिदायत दी गई है कि इस चीज का आगे से ध्यान रखा जाए। पुलिस की तरफ से दूसरे पहलू से भी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब के साथ बनती कार्यवाही की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News