1 बच्चे की मौत के बाद बठिंडा में जारी है मीजल-रुबेला का कहर

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:12 PM (IST)

बठिंडाःमीजल-रुबेला वैक्सीन को लेकर देश भर में पहले ही हल्ला मचा हुआ है।

 

वहीं बठिंडा में गत दिवस इंजैक्शन लगने के बाद मौत के मुंह में गई 6 वर्षीय बच्ची के बाद दर्जन के करीब स्कूली बच्चों की हालत खराब हो गई।बठिंडा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए बच्चों में से 1 को मैक्स हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चों की उक्त हालत खसरे का टीका लगाने के बाद बिगड़ी है। बताया जा रहा सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News