फतेह की मौत के बाद सामने आए दादा,लोगों से की यह अपील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 02:35 PM (IST)

सुनाम: बोरवैल से सुबह निकाले गए फतेहवीर सिंह को पी.जी.आई. चंडीगढ़ द्वारा मृत ऐलान करने के बाद गांव भगवानपुरा में उसे अंतिम विदाई दी गई। फतेह की मौत के बाद संगरूर में अलग-अलग संगठनों ने बुधवार को संगरूर बंद करने का न्योता देकर कोताही बरतने वाले प्रशासनिक आधिकारियों पर ज्यूडिशियल जांच की मांग की है।  

PunjabKesari

वहीं फतेहवीर सिंह के दादा श्री रोही ने भावुक होते कहा कि संगत और प्रशासन ने फतेहवीर को बचाने के लिए बहुत कोशिश की, पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा है कि आप सभी फतेह के नाम पर आम लोगों को तंग न करें। अब कोई भी धरना न लगाया जाए। 
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News