चुनाव नतीजों के बाद Mann सरकार का बड़ा कदम, छात्रों के लिए लिया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 12:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद भगवंत मान सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के चलते JEE/NEET और CLAT जैसी परीक्षाओं के लिए मुफ्त रिहायशी कोचिंग शुरू की जाएगी। यह कोचिंग 6 जून को लुधियाना के रिहायशी स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स में शुरू होगी। इसमें पंजाब के 23 जिलों से कुल 750 बच्चे भाग ले रहे हैं। 750 छात्रों में से 350 छात्र JEE, 250 छात्र NEET और 150 छात्र CLAT जैसी व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए मुफ्त में तैयारी करेंगे।

इसके अलावा फिजिक्सवाला, अवंती और डायस एकेडमी जैसे बड़े संस्थानों के शिक्षक सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त कोचिंग देंगे। पंजाब सरकार ने राज्य के गरीब बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। जिससे कोचिंग का सबसे पहला फायदा पंजाब के गरीब और पिछड़े बच्चों को मिलेगा। गर्मी की छुट्टियों में इस रिहायशी कोचिंग के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चे देश के टॉप कॉलेजों के लिए तैयारी करेंगे।

इन कोचिंग सेंटरों में बच्चों को परीक्षा पास करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों को इन व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने पर भी जोर दिया जाएगा। पंजाब सरकार के इस कदम से अभिभावकों को निजी कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस से भी राहत मिलेगी। पिछले साल इस प्रोजेक्ट के तहत विंटर कैंप के जरिए बच्चों की मुफ्त और आवासीय कोचिंग शुरू की गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News