वीडियो जारी कर खालिस्तान समर्थक चावला ने किया दावा- सूरी के बाद अब ये हिंदू नेता अगला निशाना

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 10:47 PM (IST)

अमृतसर : हिंदू नेता सुधीर सूरी के कत्ल के बाद पाकिस्तान व विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थक आतंकियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ऐसे ही पाकिस्तान में बैठे आतंकी गोपाल चावला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुशी का इजहार करते हुए सरेआम धमकी देता नजर आ रहा है कि अभी कई और मरेंगे। चावला ने अपने वीडियो में कहा है कि उनका अगला निशाना हिंदू नेता निशांत शर्मा, अमित अरोड़ा, मंड हैं, जिनका भी बहुत जल्द यही हश्र होने वाला है। गोपाल चावला ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए सुधीर सूरी की मृत्यु पर शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो में गोपाल चावला खुल कर बधाई दे रहा है। वीडियो में गोपाल ने कहा है कि जिसने भी सुधीर को गोलियां मारी, वह उस पर सदके जाए।

 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई अन्य चेहरे भी सामने आए हैं, जिन्होंने सुधीर सूरी की मौत की जिम्मेदारी ली है। ऐसी ही फेसबुक के एक पेज पर दुबई में रहने वाले बिक्रमजीत सिंह बिक्कर नाम के व्यक्ति ने भी सुधीर सूरी की मौत की जिम्मेदारी ली है। यह पोस्ट फेसबुक के पेज अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे ग्रुप में डाली गई है। पोस्ट में साफ लिखा है कि शिव सेना के प्रधान सुधीर सूरी को गोली बिक्रमजीत सिंह बिक्कर ने मारी है। यह सूरमा दुबई का रहने वाला है और इसने अपनी जान पर खेल कर सुधीर सूरी को मारा है।

बता दें कि आज अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े युवक द्वारा गोलियां मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पंजाब में माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया। वहीं शिवसेना की मौत के बाद राज्य में शिवसैनिकों में काफी रोष पाया जा रहा है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News