ससुराल की ओर से की गई मारपीट की वीडियो वारयल के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 02:52 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला होशियारपुर के मोहल्ला शालीमार नगर का है। यहां रहने वाले अमनप्रीत सिंह (26) की शादी को करीब 4 साल हो गए हैं और उनका 3 साल का बेटा भी है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार अमनप्रीत की पत्नी अपने ससुराल परिवार से परेशान होकर उसकी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगी थी। पिछले कुछ दिनों से झगड़े के कारण अमनप्रीत की पत्नी अपने माता-पिता के घर चली गई थी। जिसके बाद अमनप्रीत के ससुराल वालों ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर अमनप्रीत की पिटाई कर दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अमनप्रीत की मां ने कहा कि जब से अमनप्रीत की शादी हुई है, उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते रहें हैं, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उनका कहना है कि उनके ससुराल परिवार पर एफ.आई.आर. दर्ज होनी जरूरी है।  तभी उसकी दुखी आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं, युवक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। अमनप्रीत सिंह की मां का कहना है कि उनके बेटे ने उन्हें पहले बताया था कि उसकी जान को उसके ससुराल वालों से खतरा है।

PunjabKesari

इस मौके पर डी.एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और परिवार के बयान के बाद आरोपियों खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News