कंगना रनौत के खिलाफ एक बार फिर दर्ज हुआ केस, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 02:44 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (ऋणी /पवन): दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों विरुद्ध सोशल मीडिया पर कमेंट करने के कारण विवादों में आई फिल्मी अदाकारा कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से फिर किसानों के विरुद्ध ट्वीट कर के नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस संबंधी किसान हरसिमरन सिंह सिद्धू ने एडवोकेट कुलजिंदर सिंह संधू और एडवोकेट मान के द्वारा अदालत में कंगना रनौत विरुद्ध एक केस दायर किया है, जिसकी अगली सुनवाई 15 फरवरी को है।

दायर किए गए केस संबंधी जानकारी देते एडवोकेट कुलजिंदर सिंह संधू ने बताया कि बीती 3 फरवरी को कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में बीते 75 दिनों से शांत तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए आतंकवादी, अलगाववादी जैसे बुरे शब्द इस्तेमाल कर किसानों को ठेस पहुंचाई है। इतना ही नहीं कंगना ने अपने इस ट्वीट में हिंदु और सिक्खों को लड़ाने की कोशिश भी की है। उन्होंने कहा कि कंगना प्रचार के लिए आपसी भाईचारे को खराब कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान हरसिमरन सिंह सिद्धू ने माननीय अदालत में अलग-अलग धाराओं के अधीन एक शिकायत फाइल की है और माननीय अदालत से कंगना रनौत विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News