ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पर्चा दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 12:04 PM (IST)

बरनाला, 13 जनवरी (विवेक सिंधवानी, गोयल): गत दिनों धनौला रोड पर ट्रक की चपेट में आए 2 मोटरसाइकिल सवारों में से एक गंभीर रूप से घायल व एक की सिविल अस्पताल बरनाला में ले जाते समय मौत हो जाने के कारण धनौला रोड का माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
धनौला रोड के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर जाम लगाकर नारेबाजी की थी। मृतक अवतार सिंह तारी पुत्र गुरदेव सिंह के छोटे भाई जगतार सिंह के बयानों पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत अज्ञात ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध पर्चा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करने उपरांत लाश को वारिसों के हवाले कर दिया गया।