जालंधर के पॉश एरिया में एजेंटों का जाल, ऐसे बनाया लोगों को शिकार
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 09:16 AM (IST)
जालंधर : न्यूजीलैंड का फर्जी मैडीकल और जाली ऑफर लेटर देकर फिल्लौर के पांच लोगों से ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। यह एजैंट करीब 7 लोगों से फाइल चार्ज करके, जाली ऑफर लेटर और फिर मैडीकल करवाने के नाम पर भी लाखों रुपए ले चुका था, जिसके बाद इसने पैसे लेकर किसी का भी काम नहीं करवाया।
पुलिस को दी शिकायत में गुरचरण सिंह ने बताया कि उन्होंने अर्बन स्टेट फेस टू में स्थित एक एजैंट से न्यूजीलैंड जाने की बात की थी। पहले तो उससे 2000 रुपए लिए और उसके बाद एक बार 4000 और फिर मेडिकल के लिए सभी 5 लोगों से 25000 ले लिए। इसके अलावा ऑफर लेटर के भी पैसे वसूले जाएं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह करीब आधा दर्शन लोगों से फाइल, मेडिकल और ऑफर लेटर के नाम पर इन्होंने लाखों रुपए बटोर लिए जिसके बाद पता चला कि मेडिकल और जाली ऑफर लेटर देकर इस ट्रैवल एजेंट ने उनके साथ धोखा किया। फिलहाल थाना सात की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जिसका नाम जल्द ही सामने लाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here