बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विभाग की बड़ी पहल, सामान्य होने लगी किसानी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:33 PM (IST)

जालंधर: बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हो गई थीं, उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा धान की पौध मुफ्त उपलब्ध करवाने के लिए लोहियां के लगभग 6460 एकड़ रकबे में धान की जल्दी पकने वाली किस्मों की दोबारा रोपाई की गई है। इसके अलावा 1000 एकड़ ज़मीन पर धान की दोबारा रोपाई का काम चल रहा है, जो कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभाग को 25 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ था और अधिकारियों ने पनीरी तैयार करने के लिए वॉलंटियरों की मदद से खाली ज़मीन का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि प्रभावित किसानों से संपर्क में रहने के लिए अधिकारियों और किसानों को मिला कर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि वे पनीरी प्राप्त कर धान की दोबारा रोपाई कर सकें। सारंगल ने कहा कि अधिकारियों को हर बाढ़ प्रभावित किसान तक पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि वे जल्द से जल्द अपनी पनीरी की दोबारा रोपाई कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि ज़िला प्रशासन के द्वारा उनके शीघ्र पुनर्वास को जल्द सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. जसवंत राय ने बताया कि विभाग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रभावित किसानों से लगातार संपर्क में है। उन्होंने बताया कि किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पनीरी प्राप्त करने के लिए संदेश भेजे गए और जिन्हें आवश्यकता थी, उन्हें उसी दिन विभाग से पनीरी मिल गई। अधिकांश किसानों द्वारा पीआर-126 की दोबारा रोपाई की गई और कुछ द्वारा बासमती 1509 को चुना गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here