एयर एशिया एयरलाइंज की अमृतसर-बेंगलूर की सप्ताह में 4 उड़ानें शुरू

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 10:36 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): अमृतसर से कुआलालम्पुर शुरू हुई उड़ान को लेकर एक निजी होटल में पत्रकार सम्मेलन में मलेशिया टूरिज्म प्रोमोशन बोर्ड के नॉर्थ व ईस्ट इंडिया के डायरैकटर सुलीमेन सूप और हैड ऑफ मार्कीटिंग कमर्शियल राज कुमार परटामेन ने बताया कि अमृतसर से बेंगलूर व बेंगलूर से अमृतसर की उड़ान सप्ताह में 4 दिन चलेगी। इस एयरबस में 377 यात्रियों को बैठाने का सामथ्र्य है। 

उन्होंने बताया ति अमृतसर एक टूरिस्ट हब है और गुरुओं, पीरों की धरती के साथ-साथ सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में देश-विदेश में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। इसी प्रकार मलेशिया भी टूरिस्ट हब के तौर पर माना जा रहा है जिसको मुख्य रखते हुए अमृतसर से कुआलालम्पुर की सीधी उड़ान शुरू की गई थी जिसको यात्रियों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है और फ्लाइटों की सीटें एडवांस में ही बुक हैं। अमृतसर से कुआलालम्पुर की उड़ान कुआलालम्पुर से होते हुए आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया व यूरोप में भी जाएगी।एयर एशिया मलेशिया का मल्टीपल टूरिस्ट वीजा भी दिलाने में सहयोग करेगी। वीजा लेने के लिए टिकट करवाते समय एयरलाइंज से कुआलालम्पुर की सीधी उड़ान की इकोनॉमी क्लास की टिकट 4500 रुपए में मिलेगी। उन्होंने बताया कि एयरलाइंज जयपुर व चंडीगढ़ से भी उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News