आज से लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट के लिए एयर इंडिया का विंटर शैड्यूल लागू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:27 AM (IST)

लुधियाना(बहल): एयर इंडिया द्वारा लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट के लिए जारी नए विंटर शैड्यूल के तहत 1 दिसम्बर से अलायंस एयर का 72 सीटर एयरक्राफ्ट ए.टी.आर-72 सुबह 10.15 की बजाय दोपहर 3.15 बजे साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। विंटर शैड्यूल 1 दिसम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक लागू रहेगा।

नए टाइम टेबल के तहत मंगलवार को फ्लाइट 9 आई-837 दिल्ली से दोपहर 2 बजे रवाना होकर 3.15 बजे लुधियाना पहुंचेगी। लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट से विमान दोपहर 3.45 बजे उड़ान भरकर सायं 4.55 बजे दिल्ली पहुंचेगा। इस संदर्भ में अलायंस एयर के मैनेजर अरुनिन्दम चटोपाध्याय ने जानकारी दी है कि दिसम्बर में सुबह धुंध होने की वजह से फ्लाइट रद्द होने का अंदेशा बढ़ जाता है, क्योंकि विजीबिलिटी कम होने से विमान के लिए एयरपोर्ट पर लैंड और टेक ऑफ करना नामुमकिन हो जाता है।

सोमवार को तकनीकी कारणों के चलते दिल्ली से आया एयरक्राफ्ट निर्धारित समय से 4 घंटा 16 मिनट की देरी से 55 पैसेन्जर्स के साथ साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। विमान देरी से पहुंचने पर पैसन्जर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लुधियाना से एयरक्राफ्ट बाद दोपहर 3 बजे 66 पैसेन्जर्स के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ। आज गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर एयरपोर्ट स्टाफ ने पैसेन्जर्स को कॉफी का लंगर वितरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News