अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाला निहंग सिंह गिरफ्तारी के बाद रिहा, वायरल हुआ था Video
punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:14 AM (IST)

मुंबई: कृषि कानूनों को लेकर देश भर में किसानों का प्रदर्शन जारी है। जहां हालीवुड से लेकर पंजाबी सितारे इस आंदोलन में किसानों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ बॉलीवुड सितारों ने इस मामले पर अभी भी चुप्पी धारण की हुई है।
इसके चलते गत दिवस किसानों का समर्थन करने वाले एक निहंग सिंह ने अजय देवगन की गाड़ी रोकी और उन्हें किसानों के मुद्दे पर कुछ न बोलने पर खरी-खरी सुनाई। जैसे ही पुलिस को अजय देवगन की गाड़ी रोकने की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निहंग सिंह राजदीप सिंह को आई.पी.सी. धारा 341, 505, 506 के अंतर्गत गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद राजदीप सिंह को रिहा कर दिया गया। निहंग सिंह का कहना है कि उन्होंने अजय देवगन की कार को इसलिए रोका, क्योंकि बड़ी संख्या में किसान पिछले करीब 100 दिनों से दिल्ली की सरहदों पर बैठे हुए हैं लेकिन अजय देवगन ने किसानों का समर्थन नहीं किया।
A Nihang singh stopped @ajaydevgn’s car today! Ajay has portrayed a sikh character multiple times in various movies like son of sardar etc but chose to not say anything in regards to the #FarmersProtest pic.twitter.com/dGjkSOL60V
— Harteerath Singh (@HarteerathSingh) March 2, 2021
बता दें कि अजय देवगन की गाड़ी रोकनो की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। वीडियो में सिंह कहना है, देखे यह है अजय देवगन, जिस पंजाब के खिलाफ आप बोलते हो, आपको वहां से रोटी कैसे पच जाती है। आप अपनी, फ़िल्में में दस्तार सजा लेते हो लेकिन अब किसानों के हक में कुछ नहीं बोल रहे और क्यों? आप असली नहीं नकली पंजाबी हो..."।