अकाई अस्पताल यूरोलॉजिकल कैंसर पर CME और लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप की करेगा मेज़बानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 11:11 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): यूरोलॉजिकल उपचार को आगे बढ़ाने की दिशा में अकाई अस्पताल यूरोलॉजिकल कैंसर पर अपनी आगामी सी.एम.ई. और वर्कशॉप का आयोजन करेगा। 22 और 23 जुलाई 2023 को नॉर्थ जोन यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संपन्न होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार एवं कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित होंगे जबकि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ के उप-कुलपति डॉ. राजीव सूद विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित होंगे। जानकारी देते हुए आज पत्रकार सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष व प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. बलदेव सिंह औलख ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यू.पी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड के यूरोलॉजिस्ट भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि अकाई अस्पताल 8 किडनी और प्रोस्टेट कैंसर रोगियों के लाइव ऑपरेशन पेश करेगा, अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों और मूत्रविज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन करेगा। ये लाइव ऑपरेशन प्रख्यात मूत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किए जाएंगे जो लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से निर्वाणा क्लब में सम्मेलन में भाग लेने वाले लगभग 300 यूरोलॉजिस्ट का ध्यान आकर्षित करेंगे। डॉ. औलख ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम मूत्र रोग विशेषज्ञों के ऐसे विविध और निपुण समूह को एक साथ लाने और मूत्र संबंधी देखभाल में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करने के लिए रोमांचित हैं। यह सम्मेलन मूत्रविज्ञान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने और सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News