श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार नशे के खिलाफ अपील जारी करें: अमरेंद्र

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह को समूह सिख भाईचारे को महान गुरू साहिबान द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशों से दूर रहने की अपील करने का अनुरोध किया। 
 

जत्थेदार साहिब को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब में सिख परिपेक्ष्य से जब भी कोई संकट उत्पन्न होता रहा है, तो उसे सुलझाने के लिए सिख पंथ के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब की अहम भूमिका रही है। सिंह ने कहा कि पंजाब राज्य की जनसंख्या के बड़े हिस्से को कई वर्षों से नशों के कोढ़ ने जकड़ा हुआ है। सिख परिवारों के बहुत से नौजवान भी इसका शिकार हो रहे हैं। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब यह समस्या भयानक रूप धारण कर चुकी है जो पूरी तरह सिख रीति-रिवाजों के खिलाफ है। कैप्टन के अनुसार नशों की कुरीति को बड़ी चुनौती मानते हुए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर नशा-विरोधी मुहिम शुरु की हुई है परंतु इस स्थिति के साथ निपटने के लिए सरकार के कदमों को और शक्तिशाली और गतिशील बनाने की जरूरत है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News