Ludhiana By Election: अकाली दल ने अपने उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे मिली टिकट
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत) : लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अकाली दल ने सीनियर वकील परोपकार सिंह घुम्मन को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस अवसर पर जब अकाली नेता एवं सीनियर वकील परोपकार सिंह घुम्मन से बात की गई तो उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र की सीट पार्टी की झोली में डालेंगे। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अकाली दल को यह सीट जिताने में मदद करने की अपील की। वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की गई कि सीट जीतने के बाद क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here