अहम खबर: अकाली दल ने सीनियर नेता को किया पार्टी से निष्कासित

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़/ पटियाला (परमीत): शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने पार्टी के सीनियर नेता करनैल सिंह पंजोली की लगातार चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैंसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अनुशासन कमेटी के चेयरमैन सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि करनैल सिंह पंजोली को कई बार पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियां करने और पार्टी का अनुशासन भंग करने का आरोपी पाया गया है पर पार्टी ने सहनशीलता रखते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

अब जब उन्होंने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं तो मजबूर होकर पार्टी को सख्त कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पंजोली की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी की अनुशासन कमेटी की मीटिंग 13 फरवरी को शाम को की गई, इसमें सर्वसम्मति से यह फैंसला किया गया कि पंजोली की पार्टी विरोधी गतिविधियां और अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकती।

इसलिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया। मलूका ने यह भी कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किा जाएगा चाहे करने वाला नेता कितना भी बड़ा क्यों न हो।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News