बदलते मौसम में खतरे की घंटी! सावधान रहें ये लोग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 06:10 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मौसम में आ रहे लगातार बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इस दौरान वायरल फीवर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह और शाम के समय बढ़ती ठंड के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसी समस्याओं का खतरा लोगों पर मंडरा रहा हैं। ये वायरस संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों में जल्दी फैल रहा है, जिसके चलते अस्पतालों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पतालों की ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में सर्दी-जुकाम सामान्य है पर अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो तेज बुखार व खांसी आदि हो सकती है। ठंड के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए पौष्टिक भोजन लेना बेहद जरूरी है। इस दौरान शरीर को गर्म कपड़ों से ढककर रखने, ठंडे खाद्य पदार्थों से परहेज करने की लोगों से अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

