America का एक और करारा झटका! लाखों प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका में बसे पंजाबियों और जाने की चाह रखने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी प्रशासन का एक और करारा झटका दिया है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (Department of Homeland Security) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए विदेशी कामगारों के लिए वर्क परमिट (Employment Authorization Document) के ऑटोमैटिक एक्सटेंशन की सुविधा को समाप्त कर दिया है।

इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर लाखों प्रवासियों पर पड़ने की आशंका है, खासकर भारतीयों पर, जो अमेरिका में विदेशी कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं। पंजाब से भी काफी संख्या में युवक अमेरिका में गए हुए हैं, जिनके के लिए ये खबर एक झटके से कम नहीं है। 

विभाग के बयान के अनुसार, जो प्रवासी 30 अक्टूबर, 2025 को या उसके बाद अपने वर्क परमिट के नवीनीकरण (Renewal) के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अब ऑटोमैटिक एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति बिडेन के प्रशासन के तहत लागू की गई पिछली नीति को खत्म करता है। उस नीति के तहत, प्रवासियों को उनके वर्क परमिट की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी 540 दिनों तक काम जारी रखने की अनुमति मिल जाती थी, बशर्ते उन्होंने समय पर नवीनीकरण के लिए आवेदन किया हो। 

ट्रम्प प्रशासन, जो अब डीएचएस नीति की देखरेख कर रहा है, ने कहा है कि यह नया नियम देश को सुरक्षित रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए मजबूत जांच और स्क्रीनिंग पर केंद्रित है। यूएससीआईएस ने प्रवासियों को सलाह दी है कि वे वर्क परमिट की समाप्ति से 180 दिन पहले ही नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दें ताकि उनके काम में कोई अस्थायी रुकावट न आए। जिन वर्क परमिट का एक्सटेंशन इस तारीख (30 अक्टूबर, 2025) से पहले किया गया है, वे वैध बने रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News