शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, Amritsar के बाद अब इस जिले से आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:04 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): शराब के शौकीनों के लिए होश उड़ा देने वाली खबर है। दरअसल, मजीठा कांड के बाद अब जिला पुलिस गुरदासपुर ने 5 महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 2 लाख 8 हजार 750 मि.लीटर एैसी शराब बरामद की जो मानव के लिए बहुत ही हानिकारक है। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य ने बताया कि काहनुवान पुलिस ने एक आरोपी राजपाल सिंह पुत्र  सुरिन्द्र सिंह को मुखबर की सूचना के आधार पर उसके घर पर छापामारी कर काबू कर घर से 22500 मि.लीटर शराब बरामद की। यह शराब जहरीेले पदार्थो से तैयार की गई थी।

इसी तरह धारीवाल पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार उर्फ गोपी को खुंडा रोड़ खाली गोदामों के पास से झाडियों के पास छापामारी कर काबू कर उससे 30,000 मि.लीटर जहरीली शराब बरामद की। जबकि  बहरामपुर पुलिस ने आरोपी दर्शना देवी पत्नी सोम राज निवासी आबादी चंडीगढ़ के घर पर छापामारी कर उसे 11250 मि.लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। एस.एस.पी.श्री आदित्य ने बताया कि भैनी मीया खान पुलिस ने सेम नाला के पास से आरोपी मोहन सिंह पुत्र जोगा सिंह निसासी गांव मोचपुर को प्लास्टिक कैन जिसमें 7500 मि.लीटर घटिया शराब थी सहित काबू कर गिरफ्तार किया। इसी तरह सिटी पुलिस ने मान कौर बाई पास के पास से आरोपी भोला सिंह पुत्र राम पाल तथा उसकी पत्नी मंजू  निवासी मानकौर को 30000 मि.लीटर एैसी शराब बरामद की जो जहरीले पदार्थो से तैयार की गई थी। जबकि सिटी पुलिस गुरदासपुर ने ही एक महिला रानी पत्नी प्रेम कुमार निवासी मान कौर सिंह को वाईट रिर्साट के पास बने शमशान घाट में छापामारी की उसे 30,000 मि.लीटर अवैध शराब सहित काबू किया। बरामद शराब मानव प्रयोग के लिए अति हानिकारक थी।

एस.एस.पी.श्री आदित्य ने बताया कि गुरदासपुर सदर पुलिस ने किसी मुखबर की सूचना के आधार पर आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सविन्द्र सिंह निवासी हेमराजपुर को उसके हेमराजपुर गांव में बने टयूबवैल पर छापामारी कर 37,500 मि.लीटर एैसी शराब के साथ गिरफ्तार किया जो जहरीले तत्वों से तैयार की गई थी। उन्हानेे बताया कि इसी तरह दीनानगर पुलिस ने एक मुखबर की सूचना के आधार पर गांव ढीढा सांसिया रजवाहा पुल पर से आरोपी महिला सुनीता पत्नी रणयोध सिंह निवासी हनुमान चौंक गुरदासपुर को स्कूटरी पर 30,000 मि.लीटर शराब लेकर जाते हुए गिरफ्तार कर शराब व स्कूटरी भी जब्त की। जबकि दीनानगर पुलिस ने ही  मुखबर की सूचना के आधार पर आरोपी महिला  प्रवीण कुमारी पत्नी राजीव कुमार निवासी बरियार कालोनी के घर पर छापामारी कर उसे 22500 मि.लीटर अवैध शराब सहित काबू किया। महिला प्रवीण लम्बे समय से जहरीले पदार्थो से अवैध शराब तैयार कर बेचने का धन्धा करती थी। एस.एस.पी.श्री आदित्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एैसी घटिया शराब तैयार करते है जो मानव के जीवन के लिए खतरनाक है तथा जानलेवा भी प्रमाणित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News