पंजाबवासियों के लिए मुसीबत भरे 48 घंटे! Alert हो गया जारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में ठंड कहर बरसा रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बीते दिनों हुई बारिश के कारण राज्य के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पंजाब में शीतलहर की चेतावनी के बीच कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में पंजाब में भारी बारिश की संभावना है। पंजाब में आज शाम से मौसम बदल सकता है।
जम्मू-कश्मीर में बन रही दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत में बारिश के कारण हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाव व पड़ोसी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही कोहरे के कारण पंजाब के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई है और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here