पंजाब के इस जिले के लोगों को जारी हुआ Alert, 200 मीटर तक बनाए रखें दूरी और...
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:31 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंदर गोराया): जिले प्रशासन गुरदासपुर ने लोगों को सख्त अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से आज, रावी और उज्ज नदियों में पानी का बहाव लगभग 1,50,000 क्यूसेक रहने की उम्मीद है, क्योंकि जम्मू (कठुआ) क्षेत्र के अधिकांश नाले और नदियां पूरी क्षमता से बह रही हैं। ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने ये अलर्ट आने वाले 2 दिनों यानी कि 20 अगस्त तक जारी किया है।
प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए जिला निवासियों को सलाह दी है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए नदियों के किनारों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाए रखें। लोगों को अलर्ट किया है कि, नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है इसलिए लोगों को नदियों के पास न जाएं। इसके लिए प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर 1800-180-1852, 01874-266376 जारी किया है। अगर किसी भी तरह की कोई मुसीबत आती है तो इन टोल फ्री नंबरों पर सम्पर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here