Alert पर Punjab का ये जिला, लोगों से की जा रही खास अपील, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:24 AM (IST)
पंजाब डेस्क: भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण पंजाब में रात के तापमान में गिरावट जारी है और ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में यैलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें फाजिल्का जिला भी शामिल है। पिछले दो दिनों से फाजिल्का के रात के तापमान में भी काफी गिरावट आई है। इस मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। उक्त जानकारी फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉ. लहबर राम ने दी।
उन्होंने अपील की कि शीतलहर से सबसे अधिक बुजुर्ग एवं छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं। ठंड के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए बुजुर्गों और हृदय रोग के रोगियों को सुबह और देर शाम जब अधिक ठंड और कोहरा हो तो टहलने या घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और शीतलहर के दौरान दोपहिया वाहनों का प्रयोग कम करना चाहिए। इस मौसम में छोटे बच्चों को निमोनिया होने का खतरा अधिक होता है और ठंड के कारण छोटे बच्चों को उल्टी, दस्त भी हो सकती है।
इसलिए बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देते हुए छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले गर्म कपड़े पहनाएं, साथ ही पैरों में टोपी और मोजे पहनाएं। सर्दी के मौसम में कभी भी घर के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर आग नहीं जलानी चाहिए, क्योंकि आग जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है और बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जो हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला अंतर्गत अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को सर्दी से पीडित मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है।