Momos व Spring Rolls खाने के शौकीन Alert! बच्चे की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 07:30 PM (IST)

बठिंडा : आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी फास्ट फूड बड़े ही स्वाद से खाते हैं, खासकर मोमस व  स्प्रिंग रोल। अगर आप भी बड़े ही स्वादम से खाते हैं तो सावधान हो जाएं। बठिंडा जिले से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे की मोसम व स्प्रिंग खाने से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। 

बताया जा रहा है कि बच्चे द्वारा एक फास्ट फूड की शॉप से मोमस व स्प्रिंग रोल खरीद कर खाए गए, जिसके बाद बच्चे की सेहत बिगड़ गई। बच्चे पेट खराब हो गया और उसे दस्त लग गए। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा इस बात की जानकारी तुरन्त सेहत विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सेहत विभाग द्वारा दुकान पर पहुंच कर सैंपल भरे, जिन्हें लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही दुकानदार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंधी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें महिला पीड़ित परिवार से खराब फास्ट फूड परोसने को लेकर माफी मांग रही हैं। महिला कह रही है कि उसके जीजा की तबीयत खराब होने के चते वहीं काम चला रही है। उन्हें फास्ट फूड बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। आगे से वह ध्यान रखेंगे कि किसी को भी खराब फास्ट फूड न परोसा जाए। वहीं लोगों का कहना है कि इस फास्ट फूड की दुकान की पहले भी कई शिकायतें  दी जा चुकी हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News