सुखबीर बादल को लेकर जत्थेदारों के फैसले पर टिकी सभी की निगाहें, ले सकते हैं यह फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 05:40 PM (IST)

लुधियाना : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह अपने साथी पांच सिंह साहिबान के साथ आने वाले सप्ताह में मीटिंग कर अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर सेवा या सजा लगाने का फैसला ले सकते हैं। 

यह भी पता चला है कि 4 अगस्त को अमृतसर में दीवान खालसा द्वारा कीर्तन समागम करवाया जा रहा है, जिसमें ज्ञानी रघुवीर सिंह, जत्थेदार हरप्रीत सिंह, जत्थेदार सुल्तान सिंह तीनों जत्थेदारों के शामिल होने का प्रोग्राम है। इस दिन ये जत्थेदार सुखबीर के स्पष्टीकरण के फैसले की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। अगर यह मीटिंग ऐतवार को होती है तो आने वाले सप्ताह के दौरान तारीख का ऐलान किया जा सकता है। क्योंकि देश विदेश में सिख कौम, धार्मिक हलकों और अकाली वर्करों में अब जत्थेदारों के उस फैसले पर नजरे टिकी हैं कि वह आखिर किस तरह का फैसला लेते हैं।  क्योंकि सौदा साध के प्रदीप कलेर ने ताज़ा ब्यान देकर अकाली दल प्रधान सुखबीर के खिलाफ स्थिति काफी  जटिल बना दी है, जिसे लेकर सभी तरफ चर्चाएं शुरू हैं। बाकी यह भी अकाली हलकों में यह भी चर्चा चल रही है कि अकाली तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब कोई फैसला सुनाया नहीं, पर अकाली दल के 8 नेताओं को पार्टी से बाहर करने के संकेत दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News