लॉकडाउन के पहले दिन मालेरकोटला के सभी बाजार रहे बंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:21 PM (IST)

मालेरकोटला ( शहाबूदीन/जहूर): मालेरकोटला शहर में दिन-ब-दिन कोरोना पॉजीटिव रोगियों की बढ़ रही संख्या के दौरान एक दर्जन के करीब मरीजों की हुई मौतें जहां स्थानीय शहर के लिए एक बड़ा झटका है, वहीं इन हालातों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए बीते दिन मंगलवार और बुधवार दो दिन का लॉकडाउन लगाने के बाद अब शनिवार और रविवार दो दिन और लॉकडाउन लगाया गया। जिसके आज पहले दिन मालेरकोटला के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे सन्नाटा छाया रहा। प्रशासन की हिदायतों का पालन करते हुए लोग अपने घरों में ही बंद रहे, कोई जरुरी कामकाज वाले लोग ही घर से बाहर निकले। लोगों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए प्रशासन ने शहर वासियों का धन्यवाद किया। 

PunjabKesari

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने घर-घर जाकर जरुरतमंदों का बांटा राशन
मालेरकोटला के कंटेनमेंट जोन सरहंदीगेट जिसको पिछले करीब 14 दिनों से प्रशासन ने सील किया हुआ था, को बीते कल खोल दिए जाने के बाद मालेरकोटला पुलिस ने उक्त इलाके का दौरा करके राशन के लिए जरुरतमंद परिवारों की शिनाख्त करने के उपरांत आज लॉकडाउन दौरान मालेरकोटला पुलिस के एस.पी. मनजीत सिंह बराड़ ने थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. दीपइंदरपाल सिंह जेजी और अन्य पुलिस पार्टी को साथ लेकर सरहंदीगेट के मौहल्ले में घर-घर जाकर जरुरतमंद परिवारों को राशन का सामान, मास्क और सैनेटाइजर बांटे। एस.पी. बराड़ ने इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले दिनों में सामने आए कोरोना केंसों में ज्यादातर केस सरहंदीगेट इलाके से संबंधित हैं। जिस कारण इस इलाके को सील किए जाने से इस इलाके में कुछ लोगों को राशन की कमी आ रही थी। इसलिए हमने इस सील किए इलाकों का दौरा करके सभी लोगों को राशन पहुंचाया लेकिन 20 के करीब परिवारों ने ही राशन लिया।   

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News