प्रोबेशन पीरियड संशोधन संबंधी सभी मुलाजिमों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 01:29 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में पिछले समय के दौरान हुई नई भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन का काम लगातार चल रहा है। ताजा मामला प्रोबेशन पीरियड से संबंधित है जिसमें कुछ ही समय पहले सिविल सचिवालय से संबंधित कर्मचारी जत्थेबंदियों द्वारा दिए गए मांग पत्रों के आधार पर बदलाव किया गया था। प्रोबेशन पीरियड के समय को 3 से 2 वर्ष करने संबंधी जारी हुए स्पष्टीकरण का फायदा राज्यभर के उन सभी मुलाजिमों को देने संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है जो योग्यता पूरी करते हैं। 

पर्सोनल विभाग द्वारा सभी विभाग प्रमुखों, डिप्टी कमिश्नर्स, बोर्ड कार्पोरेशंस को पत्र नंबर 1/11/2017/1पीपी1/1054135/10 जारी करके स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि जिन भी मुलाजिमों की भर्ती प्रक्रिया 5 सितम्बर, 2016 को जारी हुए नए नियम संबंधी पत्र से पहले शुरू हो गई थी, भले ही उनकी नियुक्ति बाद में हुई हो, पर प्रोबेशन पीरियड संबंधी पुराने नियम ही लागू रहेंगे। मतलब उन मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड 3 की बजाय 2 साल का ही रहेगा। मामला यूं है कि पर्सोनल विभाग द्वारा बीते वर्ष 5 सितम्बर, 2016 को एक नोटीफिकेशन जारी करके सरकारी सेवाओं के नियमों में संशोधन करते हुए प्रोबेशन पीरियड को 2 वर्ष की बजाय 3 वर्ष करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद से सभी नए भर्ती हुए मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनको नए फैसले के मुताबिक 3 वर्ष प्रोबेशन पीरियड संबंधी बताया गया था। 

मुलाजिम जत्थेबंदियों द्वारा इस मामले में विभिन्न अधिकारियों से मिलकर मुद्दा उठाया गया और मांग की गई कि 5 सितम्बर, 2016 के नोटीफिकेशन से पहले कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी और नियुक्तियां उक्त नोटीफिकेशन जारी होने के बाद हो पाईं क्योंकि भर्ती प्रक्रिया कई पड़ावों से गुजरती है इसलिए इन नियुक्तियों पर बाद में जारी हुए नोटीफिकेशन के फैसले को लागू नहीं किया जा सकता। 

इस संबंध में सिविल सैक्रेटरिएट में नियुक्त हुए सीनियर असिस्टैंट और क्लर्कों द्वारा आम राज प्रबंध विभाग के प्रमुख सचिव किरपा शंकर सरोज को मिलकर फैसले में संशोधन की मांग की गई जिसके बाद आम राज प्रबंध विभाग द्वारा पर्सोनल विभाग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। इसके उपरांत स्पष्ट किया गया कि  क्योंकि उक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पुराने नियमों के तहत शुरू हुई थी इसलिए उक्त मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष का ही रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News