RAC यात्रियों को होने जा रहा बड़ा फायदा, 1  August से लागू होगा नया नियम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने RAC (Reservation Against Cancellation)  यात्रियों को लेकर एक अहम फैसला लिया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। इस फैसले से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो टिकट कन्फर्म होने के इंतजार में सफर करते हैं।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब RAC टिकट वालों को भी पूरी सीट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें सफर के दौरान आधी सीट या बैठकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। अब तक RAC यात्री एक ही बर्थ को दो लोगों के साथ साझा करते थे, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती थी।

इस नए नियम के तहत:

  • RAC यात्रियों को अब पूरी सीट मिलेगी।
  • यात्रा के दौरान उन्हें बर्थ शेयर नहीं करनी पड़ेगी।
  • लंबी दूरी के सफर में अब राहत और आरामदायक अनुभव होगा।

रेलवे मंत्रालय का यह कदम यात्रियों के हित में उठाया गया है, जिससे यात्रा अनुभव और बेहतर हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News