तस्वीरेंः सुल्तानपुर लोधी के रेलवे स्टेशन का बदला रूप, आकर्षण का केंद्र बनीं दीवारें

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 01:24 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर जहां पंजाब सरकार की ओर से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, वहीं केंद्र सरकार और रेलवे विभाग ने भी पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी का रूप बदल दिया है। रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर नवनिर्माण करवाया गया है और तकरीबन 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 
PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station
नवनिर्मान और नए बने गुरकीरत भवन से रेलवे स्टेशन की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं। दीवारों को पेंट करके बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया है, जोकि सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसके इलावा रेलवे स्टेशन को धार्मिक रूप देकर श्रद्धा का प्रतीक बनाया गया है। स्टेशन के दोनों ओर ओवर ब्रिज और दो अंडर ब्रिज बनाऐ गए हैं।
PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station
550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सुल्तानपुर लोधी में करवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के संकल्प समागमों में हिस्सा लेने और श्रद्धालु के दर्शन करने के लिए रेल विभाग द्वारा अलग-अलग जिलों से नई रेल गाड़ियां चलाई गई हैं। जिसके कारण भारी संख्या में श्रद्धालु रेल गाड़ियों द्वारा सुल्तानपुर लोधी पहुंच रहे हैं। 
PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station
रेलवे स्टेशन के फ्रंट को खुबसूरत ढंग से सजाया गया है और दीवारों पर पुरातन धार्मिक इतिहास की याद दिलाती तस्वीरों की पेंटिंग बनाई गई हैं। श्रद्धालु तस्वीरों द्वारा गुरु साहिब के इतिहास की जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसके इलावा रेलवे स्टेशन और साउंड द्वारा गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station

PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station

PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station

PunjabKesari, Alteration of Sultanpur Lodhi railway station
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News