‘गोल्डन चांस के नाम पर लूट रही सरकार’

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): सुनाम से आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह को चिट्ठी लिखकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गोल्डन चांस के नाम पर स्टूडैंट्स को लूटने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है। 

अरोड़ा ने कहा कि सुनहरी मौके के नाम पर 15,000 फीस वसूलना एक बड़ी लूट है और इस लूट को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के साथ जोड़ना और भी निंदनीय है, जो नानक नामलेवा संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News