फगवाड़ा में भक्तों की अजब आस्था, विदेशी डॉलरों के हारों से सजे भगवान

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 11:47 PM (IST)

फगवाड़ा  (जलोटा):  कहते हैं भक्त और भगवान के मध्य भक्ति का अटूट धागा होता है और ईश्वर भी इसी धागे से बंधे अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। इसी कड़ी में फगवाड़ा के दो प्रसिद्व मंदिरों जिनमें होशियारपुर रोड़ पर स्थित श्री बाला जी मंदिर धाम और कटैहरा चौंक इलाके के पास मोहल्ला बाबा बालक नाथ में स्थित श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में भक्तों ने अपने अराध्य भगवान श्री बाला जी और बाबा बालक नाथ जी को विदेशी करंसी (डॉलर) के हार अर्पित किए हैं। जानकारी अनुसार श्री बाला जी को अमेरीका की करंसी डॉलर का हार अर्पित किया गया है तो वहीं बाबा बालक नाथ जी को आस्ट्रेलिया की करंसी डॉलर का हार अर्पित किया गया है। अब यह हार किसने अर्पित किए हैं यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन मामला लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News