Farmers Protest : किसानों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने को लेकर हरियाणा पुलिस का नया बयान
punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 11:39 AM (IST)
पंजाब डैस्क : किसानों द्वारा दिल्ली कूच करने को लेकर हरियाणा के बॉर्डर पर आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान किसान शम्भू बार्डर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी को लेकर अंबाला पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन अब उन्होंने अपने इस फैसले को वापिस ले लिया है।
यह भी पढ़ें- Breaking : शहीद किसान शुभकरण सिंह को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान
जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस ने किसानों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (एन.एस.ए. एक्ट) के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन अब ताजा जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस किसानों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि प्रदर्शनकारी और उनके नेता शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करें और कानून व्यवस्था को भी बनाए रखें।
यह भी पढ़ें- लुधियाना सेंट्रल जेल फिर सुर्खियों में, आपस में भिड़े बंदियों के गुट
दरअसल, पहले अंबाला पुलिस ने कहा था कि किसान दिल्ली कूच करने के लिए लगातार शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिशें भी की। किसानों की इस हुड़दंगबाजी दौरान सरकारी व प्राइवेट सम्पति को काफी नुकसान पहुंचा है और लगभग 30 पुलिस कर्मचारी घायल, 1 को ब्रेन हैमरेज जबकि 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इस आंदोलन में कई किसान नेता कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं और सोशल मीडिया द्वारा लोगों को भड़काने और उकसाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन, सरकार के खिलाफ भी गलत शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है। इन सभी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एन.एस.ए. एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी लेकिन अब पुलिस ने अपने इस फैसले को वापिस ले लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here