अमित हत्याकांड : हत्या आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापामारी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 07:22 AM (IST)

जालंधर (रविंदर शर्मा): टैक्सी ड्राइवर अमित कुमार उर्फ सोनी की हत्या को लेकर पुलिस अभी भी उलझी हुई है। हत्या का केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस अभी इस नतीजे तक नहीं पहुंच पा रही है कि अमित की हत्या हुई थी या उसने खुद दोमोरिया पुल से छलांग लगाई थी। पूरे मामले में पुलिस पर दबाव भी साफ झलकता है।

शायद यही कारण है कि अभी तक पुलिस इस मामले में सिर्फ छापा मारने का दावा कर रही है मगर गिरफ्तारी किसी की नहीं हो रही। ए.सी.पी. नॉर्थ नवजोत माहल का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है, मगर आरोपी घर से फरार हैं। गौर हो कि अमित कुमार की 10 अगस्त को मौत हो गई थी।

अमित की लाश दोमोरिया पुल के नीचे सुबह 5 बजे पड़ी मिली थी। तब आशंका जाहिर की गई थी कि अमित की मौत दोमोरिया पुल से नीचे गिरने के कारण हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या मान कर केस को बंद कर दिया था और गहराई से जांच नहीं की थी। ए.डी.सी.पी. कुलवंत हीर का कहना है कि पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और हत्या आरोपियों को बचाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि जल्द ही हत्या आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

वहीं, दूसरी तरफ आरोपियों का कहना है कि उस दिन अमित के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ था बल्कि अमित व उसके कुछ साथी उनसे रात के समय पैसे छीनना चाहते थे। अमित व उसके साथियों ने काफी नशा किया हुआ था और इसी नशे में वे दोमोरिया पुल से गिरा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News